STORYMIRROR

Vikas Chaudhary

Drama

2  

Vikas Chaudhary

Drama

अँग्रेजी मजबूरी है !

अँग्रेजी मजबूरी है !

1 min
2.4K


अँग्रेजी मजबूरी है तो स्वाभिमान है हिन्दी !

भारत के जन जन पहचान है हिन्दी !

पंत, निराला भूषण के प्राण है हिन्दी !

आत्मा ही नही ब्रह्म के मर्म का ज्ञान है हिन्दी !!


विश्व मे भारत की पहचान है हिन्दी !

मुक्तिबोध, अज्ञेय का संज्ञान है हिन्दी !

बोस, भगत और सावरकर की ज्वाला है हिन्दी !

भीलनी के राम का प्रेम है हिन्दी !

क्रष्ण के ज्ञान का भंडार है हिन्दी !


बेटी ही सही संस्कृत की भाष्यो पहचान है हिन्दी !!

शांति और आत्मबोध का ज्ञान है हिन्दी !!

अंग्रेज़ो भारत छोड़ो की ताल है हिन्दी !

इस माटी मे मिले रक्तकण की डाल है हिन्दी !


प्रेमचंद की पंचतंत्र का बोल है हिन्दी !

अमूल्य किलकारी का झोल है हिन्दी !!

देसी से खड़ी हुई दिलो मे बसी हुई एक डोर है हिन्दी !

विश्व पटल एक छोर से दूसरे छोर पर है हिन्दी !


हर भारतवासी की पहचान है हिन्दी !

भारत के जन जन की पहचान है हिन्दी !

अँग्रेजी मजबूरी तो स्वाभिमान है हिन्दी !!


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Drama