STORYMIRROR

Anjana Singh (Anju)

Abstract

4  

Anjana Singh (Anju)

Abstract

अनाथ बुजु़र्ग

अनाथ बुजु़र्ग

2 mins
293

अकसर लोगों को

कहते सुना है 

बच्चे अनाथ हो जाते हैं 

जब मां बाप उन्हें 

अकेला छोड़ जाते 

उनसे रिश्ता तोड़ जाते हैं 


पर यह भी सच है

कि आज के दौर में 

बूढ़े बुजुर्ग भी

अनाथ हो जाते हैं

जब उनके बच्चे 

उन्हें अकेला छोड़ जाते हैं


जो हुआ करते थे 

कभी घर की रौनक

अपनी सांझ बेला में

शायद बेकार हो जाते हैं

ये भी अनाथ हो जाते हैं


बढ़ती गगनचुंबी इमारतों संग

लोगों की सोच तरक्की बढ़ने लगी

पर घर के बूढ़े बुजुर्गों के लिए

लोगों की सोच घटने लगी

इनका साथ बोझिल लगने लगी


उम्र जिन्होंने बिता दिया 

बच्चों की फिक्र करने में

बच्चें तो आज व्यस्त हैं

बुजुर्गों की कमियों का

 जिक्र करने में


इनके दिल में दफन हो जाते

दिल के कई किस्सें

इस जमाने के एकाकीपन में

आखिर ये कहे भी बात किससे

जिंदगी दूभर सी हो गई जीने से


जाने कितने उतार-चढ़ाव देखते हुए

जीवन का सारा अनुभव लेते हुए

मन की बात मन में रखकर

एक दिन बेसहारा हो जाते हैं

बुजुर्ग अनाथ हो जाते हैं


तारीखों में धीरे-धीरे 

ये व्यतीत हो रहे हैं

लेकिन आज रहकर भी

हर पल अतीत हो रहें

शायद जीकर पलपल मर रहे


आज घर के बुजुर्ग शायद

 रद्दी अखबार जैसे हो जाते 

शरीर ना साथ दे पाता 

कीमत ना उनकी कोई आंकता

 बेचारे अनाथ हो जाते


आज पेड़ कट रहे 

इमारतें खड़ी हो रही 

नए दौर के नए विचार

बुजुर्गो का साथ छोड़ रही

वृद्धावस्था दम तोड़ रही


उम्र के आखिरी क्षणों में

टिमटिमाते दिए से जलते हैं

कुछ रौशनी पाने को

यूं ही मचलते हैं 

मौत के हर कदम पर

अपनी सांसों को जीतते जाते हैं

ये अनाथ हो जाते हैं 


किस हद तक ये चलेंगे 

अपनी यादों के सहारे

अपनी वृद्धावस्था में 

ताकतें दूसरों से सहारे

एक दिन बेसहारा हो जाते

शायद अनाथ हो जाते


सदियों कि कहानियां समेटे रहते

एक दिन बिस्तर पर पड़ जाते

दूआ आशीष देते हुए 

बच्चों की स्नेह आशा करते हुए

ये अनाथ हो जाते हैं

एक दिन दुनिया से विदा हो जाते हैं।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract