STORYMIRROR

DR ARUN KUMAR SHASTRI

Inspirational Others

4  

DR ARUN KUMAR SHASTRI

Inspirational Others

*अलफ़ाज़ मिरे *

*अलफ़ाज़ मिरे *

1 min
320

ग़ज़ल कहिये या के नज़्म कहिये 

मिरे अल्फ़ाज़ हैं ये तो महज़ साहिब

इनको बस अपनी ज़ुबान से कहिये ।।


गुनगुनायेंगे इनको तो ये फूल बन जाएंगे

हर्फ़ ब हर्फ़ ये आपकी तन्हाई में 

कसम से आपके महबूब को गुदगुदाएंगे ।। 


महफ़िल में रहिये या फिर अकेले में 

बागबां में हों या फिर सहरा में 

ये तो फूल हैं आपको हर जगह महकायेंगे ।।


नाम देकर इन्हें मेरा रुसबा कीजिये 

ये आपके हैं इन्हें आप अपना लीजिये 

याद मेरी जब आये तो मुस्कुरा दीजिये।।


आपको देख कर मुस्कुराता हुआ मुझे 

मेरे महबूब की याद आती है , रौशनी चाँद की 

जैसे मिरे आँगन में उतर आती है ।।


वक्त था एक वो भी के हम साथ साथ थे 

उसके नाज़ुक मखमली हाथ मिरे हाथ में थे 

फिर ज़लज़ला आया और हम बरबाद थे ।।


खुदा किसी को ऐसी जुदाई न दे कभी 

जुदाई दे भी तो फिर दुनिया से रिहाई भी दे 

यूँ दर्द देकर खुदाया कभी तकलीफ न दे ।।

  

ग़ज़ल कहिये या के नज़्म कहिये 

मिरे अल्फ़ाज़ हैं ये तो महज़ साहिब

इनको बस अपनी ज़ुबान से कहिये ।।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational