STORYMIRROR

Praveen Kumar Saini "Shiv"

Comedy Others

4  

Praveen Kumar Saini "Shiv"

Comedy Others

अजब खेल

अजब खेल

2 mins
378

 अजब आज एक कहानी हो गई

62 का दुल्हा और 19 कि दुल्हन

पोती कि उमर कि लड़की दीवानी हो गई

हाय रे भगवान ये कैसे जवानी हो गई

बुढ़ापे में टावर मिल गया

सोच के कलेजा हिल गया

जवानी का यह कौन सा मेल हो गया

पति कहेगी या दादा ये कैसा प्रभु खेल हो गया

बेटा बड़ा है 30 साल मम्मी से

बहू सास कहे या सहेली ये कैसा रिश्ता पहेली हो गया

आज कल मर्यादा गई खो

देख कर शर्म भी गई रो

बूढ़ा है जल्दी निपट जायेगा

सारा माल मेरे हाथ आयेगा

बुढ़ापे में जवानी का सुख लुटूंगा

पोती कि उम्र कि पत्नी पर टूटूंगा

अपनी अपनी सोच में सब कि

अपनी अपनी कहानी हो गई

अजब आज एक कहानी हो गई

62 का दुल्हा और 19 कि दुल्हन

पोती कि उमर कि लड़की दीवानी हो गई

हाय रे भगवान ये कैसे जवानी हो गई ।।


यह एक छोटा सा व्यंग्य है अभी हाल ही में घर पर ट्यूशन पढ़ाने आने वाले 62 साल के बुजुर्ग से 19 साल कि लड़की को प्रेम हो गया और प्रेम इतना गहरा हो गया कि दोनों ने शादी कर के पुलिस के सामने गुहार लगा दी कि हमारे घर वालों से हमें जान का खतरा है ।

पुलिस कानून मानती है इसलिए उनकी रक्षा करना पुलिस का उतर दायित्व है।

पर सवाल यह है की क्या प्यार कभी भी किसी से भी हो सकता है। एक गुरु और शिष्य कि पवित्रता को खंडित करने वाले आज के शिक्षक क्या आने वाले वक्त में अपने बच्चे को सुरक्षित रख पायेंगे? 


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Comedy