अध्यापक
अध्यापक


अ - से अध्यापक है होता
सृजनाकार - सा स्वर - व्यंजन है सिखाता
ध्या - से ध्यान - साधना है करवाता
धर्म - नैतिकता का पाठ है पढ़ाता।
प - से पूर्णता का प्रतीक बन के
सही दिशा ज्ञान है सिखाता
क- से कर्ता, कर्म , क्रिया, कारक बनके वह
व्याकरण ज्ञान सिखलाता।
शब्द , व्याकरण के मेल से बनता वाक्य
सिखा के हमको बौद्धिक ज्ञान - संसार
करे हमारा भविष्य को साकार
अध्यापक की महिमा अपरम्पार
करती " मंजु " कोटी - कोटी नमस्कार।