अधुरी है वो मोहब्बत
अधुरी है वो मोहब्बत
अपनी मोहब्बत को जिद ना बनाओ
ये जिद हमें दर्द के अलावा कुछ नहीं देती
देती है तो सिर्फ तकलीफ देती है
तकलीफ खुदको होती है
जिसे हम प्यार करते हैं
उसे घाव भी नहीं देती है
एक तरफा मोहब्बत ऐसी ही होती है
जालीम है वो मोहब्बत सिर्फ दर्द हीं देती है।।
यह दिल भी बहुत जालिम चीज है
सारा दर्द सहता है,
और मोहब्बत उसी से करने की जिद
पकड लेता है।
एक तरफा मोहब्बत तो ऐसी ही होती है
दर्द और तकलीफ साथ में लाती है।।
खुश नसीबी है वो जिसे
अपनी मोहब्बत मिळती है
और जिसे ना मिले अर्से दर्द देकर
एक तरफा खेलती है।
एक तरफा मोहब्बत तो ऐसी ही होती है
जिसे ना मिले उसे दर्द ही देती है।