STORYMIRROR

Renu Pillay

Drama Tragedy

4  

Renu Pillay

Drama Tragedy

अधुरी है वो मोहब्बत

अधुरी है वो मोहब्बत

1 min
275

अपनी मोहब्बत को जिद ना बनाओ

ये जिद हमें दर्द के अलावा कुछ नहीं देती

देती है तो सिर्फ तकलीफ देती है

तकलीफ खुदको होती है


जिसे हम प्यार करते हैं

उसे घाव भी नहीं देती है

एक तरफा मोहब्बत ऐसी ही होती है     

जालीम है वो मोहब्बत सिर्फ दर्द हीं देती है।।


यह दिल भी बहुत जालिम चीज है

सारा दर्द  सहता है,

और मोहब्बत उसी से करने की जिद

पकड लेता है।


एक तरफा मोहब्बत तो ऐसी ही होती है

दर्द और तकलीफ साथ में लाती है।।

खुश नसीबी है वो जिसे

अपनी मोहब्बत मिळती है


और जिसे ना मिले अर्से दर्द देकर

एक तरफा खेलती है।

एक तरफा मोहब्बत तो ऐसी ही होती है

जिसे ना मिले उसे दर्द ही देती है।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Drama