STORYMIRROR

Chanchal Chaturvedi

Romance

2  

Chanchal Chaturvedi

Romance

अच्छा लगता है

अच्छा लगता है

1 min
242

उसका यूं ही बिन बात

मुस्कुराना अच्छा लगता है

चलते चलते रुक कर

उसका "और कैसी है"

पूछना अच्छा लगता है

उसके एक मैसेज से

धड़कनों का बढ़ जाना

अच्छा लगता है


बातों का सिलसिला खत्म होते हैं

"और बताइए" उसका कहना

अच्छा लगता है

कभी गुस्सा आता है सोचती हूं

अब उसे मैसेज नहीं करूंगी,

मगर उसके ऑनलाइन होने का

इंतजार करना भी अच्छा लगता है

जानती हूं मुझसे उसकी बातें

बस यूं ही हैं बेमतलब,

पर यूं ही उससे बेशर्त, बेपनाह

प्यार करना अच्छा लगता है...



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance