अच्छा जीवन
अच्छा जीवन
खुद को देखो, सोचो
क्या खुशी है उसे खोजो
सोचने से नहीं अच्छी सेहत, अच्छे विचार
करो खुद से वादा और मेहनत दोगुना
तभी विचारों में शुद्धता
जो बोला बो किया यही स्पष्टता
अच्छा जीवन सब चाहते
संघर्ष को सब हटाते
संघर्ष से ही इंसान महान
क्यूं ना समझे ये जहान
पैसों की अंधी दौड़ में
जीवन खो बैठा इंसान।
