STORYMIRROR

Manoj Kumar

Romance Action Thriller

4  

Manoj Kumar

Romance Action Thriller

अभी तो कॉरोना शुरू हुआ है

अभी तो कॉरोना शुरू हुआ है

2 mins
239

मोदी जी लॉक दाउन लगवा दो।

कोई न बच के जाने पाए।

प्रशासन से कह दो मोदी।

लाठी चलने से रुक न जाए।

नहीं नहीं जो फील करे वो ।

उससे स्तीफा मांग लीजिए।

और जिसको नौकरी नहीं करना ।

वो जाके अपना घर संभाले।


बस कुछ दिन की बात है।

कोरॉना तो चले जाएंगे।

मन लगा के ड्यूटी निभा लो।

अब वो समय न आयेंगे।

सबको अपना कर्तव्य है।

अपना बचने की तो बात है।

ये तो बस शुरू आत है।

( ये तो बस शुरू आत है) 

अरे अभी तो करो ना शुरू हुआ है।

(अरे अभी तो करो ना शुरू हुआ है)


ये तो बस शुरूआत है।

बाद में बढ़ सकता हैं कोरो ना ।

पहले ही दे दिया वार्निंग ।

भीड़ भाड़ न होगा अब, 

नाइट हो या मॉर्निंग।

2 गज के दूरी बना लो ।

मास्क मास्क तुम अभी लगा लो।

कोरो ना वाइरस बुला लेगा तो।

कहीं मर न जाओ अभी तो सुन लो।

सूचना जनहित में जारी।

सेनिटाइजर तुम करलो प्यारी।


चुप चाप तुम काम ये कर लो।

हाथ पैर तुम रगड़ रगड़ के धुल लो।

अभी तुम मत शरमाओ ।

हर वक्त तुम मास्क लगाओ।

भारत के जानता वाले ।

कुछ दिन ये काम कर के दिखाओ।

हमे जान बचानी है।

हम जान बचाएंगे।

हम बाहर जायेंगे तो,

मास्क लगा के जायेंगे।

किसी भी अफ़वा से न डरेंगे।

हम है है बेटे हम, कोरो ना हो जाएंगे कम।

उसको रोक कर दिखाएं जिसके बम में है दम।


मस्ती तुम क्यो करते हो।

कोरो ना अभी जारी है।

सारे थक कर बैठ गए पर।

प्रशासन की अभी तैयारी है।

मस्ती तुम क्यो करते हो।

कोरो ना अभी जारी है।

सारे थक कर बैठ गए पर।

प्रशासन की अभी तैयारी है।

अरे ये काम तो कोई शुरू करे।

अभी भी कोरो ना जारी है।

रखी दुनिया मौत पर।

क्या कुछ करने की बारी है।

अभी तो कोरो ना शुरू.............।

अभी तो कोरो ना शुरू..............।

अभी तो कोरो ना शुरू..............।

अभी तो कोरो ना शुरू हुआ है।


धुन- अभी तो पार्टी शुरू हुई है।

अभी तो कोरो ना शुरू हुआ है।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance