STORYMIRROR

Nitu Rathore Rathore

Abstract Romance Others

4  

Nitu Rathore Rathore

Abstract Romance Others

अभी अभी

अभी अभी

1 min
384


आज भी लगता है उससे आशिक़ी सी है अभी

दिल में जो हसरत जगाती ज़िन्दगी सी है अभी।


प्यार मुश्किल से हुआ तुमको दिखाई ना दिया

अपनी तड़पन से पता कर क्या कमी सी है अभी।


सामने नज़रों के तुम थी आईना था दिल मेरा

ज़िन्दगी में मेरे अब तक रौशनी सी है अभी।


चाहतें उलझी है तुमसे ना बुझा पाया कोई

इस अँधेरी रात में भी चाँदनी सी है अभी।


चाँद आया था उतर के मन का पैमाना भरा गया

इस शहर की "नीतू" बारिश मयकशी सी है अभी।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract