STORYMIRROR

Dr. Chanchal Chauhan

Inspirational

4  

Dr. Chanchal Chauhan

Inspirational

अब जीऊँगी अपने पल

अब जीऊँगी अपने पल

1 min
551

सहेज के रखती रही अपने पल

फुरसत से खर्च करुँगी ये पल

बस यही सोचती रही 

करती रही भरपाई जरुरतों की


अरमानों की हिफाज़त की

मारती रही अपने अरमानो को

अपनी जरूरतों अपनी आकांक्षाओं को सोचा

एक दिन करुँगी अपने ऊपर खर्च अपने पल

आज है वो दिन आया

जो बरसों से जोड़े अपने पल


वो आज खर्च कर लूं वो पल

आज खोली अपनी बचत तो  

ना पाये वो पल जो रखे सजोये वो पल

वो सुनहरे बालों से चाँदी के बालों में

खो गए वो पल


मैंने तो खर्चे नहीं किये

जाने कैसे बीत गए वो पल

बस अब और नहीं अबसे जीऊँगी अपने पल

आशा व विश्वास भरे वो पल 

अरमानों और आकांक्षाओं से भरे वो पल।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational