आत्मविश्वास
आत्मविश्वास


हौसले बुलंद है ओओ, पर उड़ान जारी है।
मिलेगी मंजिल, अभी पहचान जारी है।
रस्ते कठिन है, कांटो से भरे हैं,
कांटो में फूलों भरी मुस्कान भारी है।
यहां तो दिखावे के लिए हर कोई अपने लगते हैं,
अपनों के बीच में एक अनजान भारी है।
पहुंचना है एक दिन मुझे ऊंचे शिखर पर,
उस अंजाम के लिए आगाज़ जारी है।
नहीं चाहिए मुझे किसी पालकी का सहारा,
आगे बढ़ने के लिए पैरों की सवारी है।
जीतना मेरी मंजिल ही नहीं मेरी जिद भी है,
आज तक यह सरगम किसी से भी नहीं हारी है।