आत्मविश्वास
आत्मविश्वास
किसी गै़र के दामन में ना नस्तर चुभाइए ।
अगर हो सके तो उस पे मरहम लगाइए ।।
नई डगर को थाम के तू चलता जा इंसान
न जाने किस मोड़ पर मिले तुझे भगवान ।।
भेदभाव छोड़ के तू मुस्कुराता चल ।
जिंदगी के सफर में नया गीत गाता चल ।।
