STORYMIRROR

Shiva ji Soni

Inspirational

3  

Shiva ji Soni

Inspirational

आत्मविश्वास

आत्मविश्वास

1 min
594

जिन्दगी में कुछ ऐसे लम्हें आते है

कि हम खुद से हार जाते है।

न कोई साथ होता है।

न कुछ हाथ होता है।

धड़कता है दिल मेरा

पर हम खुद को मार जाते है।

यही वक्त होता है आजमाने का खुद को

कुछ बाजी मार जाते है

और कुछ खुद से हार जाते है।


मेरी दादी कहती थी

जिंदगी में कैसी भी परिस्थिति क्यों ना आए खुद से हार नहीं

मानना चाहिए ना ही अपना आत्मविश्वास खोना चाहिए... क्योंकि, इस वक्त में अगर आपने खुद को संभाल लिया तो जिंदगी में कितनी भी मुसीबत क्यों ना हो आप उसको संभालने के काबिल बन जाएंगे

क्योंकि, लोहा जितना आग में तपता है उतना ही उसमें चमक और मजबूती आती है।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational