बचपन
बचपन
1 min
261
जब बचपन था तो जवानी की दुआ करते थे
नई हवाओं के रवानी की दुआ करते थे
छूट जाएंगे मां-बाप की कैद से
आजाद जिंदगी की जिंदगानी की दुआ करते थे
लेकिन जब आई जवानी तो मुसीबतों ने घेर लिया
अब फिर से बचपन की नादानी की दुआ करते हैं
सोचते थे आजाद हो जाएंगे मां-बाप के कैद से
लेकिन यह क्या उनसे अलग होकर अब आंसू ही बहा करते हैं
लेकिन एक चीज सीख ली सोचते सोचते कि
मां-बाप के पास ही जन्नत के नजारे रहा करते थे।
