बसंत ऋतु
बसंत ऋतु
1 min
437
बसंत ऋतु है आने वाली
सर्द सुबह है जाने वाली
पतझड़ में मुरझाए पौधे
पर फिर से आएगी हरियाली
नए कोंपले फूटे पौधों पर
हर टहनी हर डाली है मुस्काई
देखो मधुर बसंत ऋतु आई।
चिड़िया उड़ उड़ शोर मचाए
बागों में कोयल मधुर धून गायें
फूलों ने चारों ओर
अपनी खुशबू बिखराई
देखो मधुर बसंत ऋतु आई।
चारों ओर फैली हरियाली
हर पत्ता पत्ता डाली डाली
अपने दामन है फैलाई
देखो मधुर बसंत ऋतु आई।
