STORYMIRROR

Shiva ji Soni

Others

2  

Shiva ji Soni

Others

नादान मोहब्बत

नादान मोहब्बत

1 min
143

खूबसूरती उनकी आंखों की बहुत ही खास होती है।

प्यार से देखें तो मोहब्बत है,

और गुस्से में देखे तो पूरी आग होती है।

झूठ से है उन्हें सख्त नफरत,

और मेरी तो झूठ से ही दिन की शुरुआत होती है।


अरे साहब उनके डांटने में भी मुझको नजर आती है मोहब्बत,

इसलिए जनाब एक दूसरे से दूर होकर भी,

हमारी यादें साथ होती है।

और वो मोहब्बत भी क्या जिसमें नाराजगी ना हो,

क्योंकि रूठने और मनाने से ही, 

मोहब्बत और खास होती है।


Rate this content
Log in