STORYMIRROR

Patel Shubh

Romance Others

3  

Patel Shubh

Romance Others

आशिक प्यार का

आशिक प्यार का

1 min
260

कार मेरे पास फॉर्च्यूनर, व्हाइट है ऑडी की,

शहर का आज बादशाह हूँ तेरा मैं हूँ सुपरफेन,

गाड़ियों की लाइन हो पैसो का हो सुपर पावर,

सत्ता की आज शाइन हो तेरे प्यार का हूँ घायल,

पैसे की आज बारिश कर दूं डांस बार तेरे नाम कर दूं ,

घूर के देखे जो कोई तुझको कान पे उसके चार लगा दूं,

मैं ऑडी ले के आऊंगा में आज फॉर्च्यूनर ले के आऊंगा 

तू कहे तो में रेंजरोवर और हेलीकॉप्टर ले के आऊंगा,

बहुत बड़ा है आज नाम मेरा बहुत बड़ा है काम मेरा

हो गोवा या मुंबई हो घुमाऊंगा तुझे दुबई और USA, 

बड़े बड़े है आज स्टार प्लेस बड़े बड़े है आज नाम मेरे,

बड़े बड़े सुपरस्टार की रिंगटोन भी बजती है मेरे नाम से,

तुझको ले के चलूँ मैं लोंगड्राइव और प्यार के अरमानों में,

जहाँ से में पूरी करूँगा तेरे दिल की हर ख्वाहिश मैं,

बड़े बड़े सुपरस्टार के नाम है फीके मेरे प्यार के आगे,

बड़े बड़े सुपरस्टार अब सुपर फैन है मेरे प्यार के नाम,

करूँगा तुझे मैं आज इतना प्यार में करूँगा जान कुर्बान,

बनाऊंगा तुझे महारानी बनाऊंगा में दिल की सरताज,

तेरे प्यार में आज है सत्ता, पावर और पैसा हो कुर्बान,

बड़े बड़े सुपरस्टार भी मेरे प्यार में अब हो जाते कुर्बान।।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance