STORYMIRROR

SIDHARTHA MISHRA

Classics Inspirational Children

4  

SIDHARTHA MISHRA

Classics Inspirational Children

आशा की रोशनी

आशा की रोशनी

1 min
192

आशा की रोशनी हमें,

एक नई उम्मीद दिखाती है।

ये हममे एक नई जोश जगाती है।


ये हमें ये एहसास दिलाती है की

कल की सुबह एक नया पैगाम लेकर आएगी,

और हमारे दुखों का अंत करके एक

नई सफर का सुभारम्भ करेंगी।


हमें ये यकीन होता है की नई सुबह,

हमारे लिए अच्छा होगी और हम इसीलिए तो

बोलते हैँ ' गुड मॉर्निंग '!


आशा की रोशनी अँधेरे मैं उस दिए की तरह है

जो अपने आनेसे अँधेरे को अपने प्रकाश से दूर करती है।

आशा की रोशनी डुबाने वाले इंसान को

किनारे तक पहुँचाती है।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Classics