आशा की रोशनी
आशा की रोशनी
आशा की रोशनी हमें,
एक नई उम्मीद दिखाती है।
ये हममे एक नई जोश जगाती है।
ये हमें ये एहसास दिलाती है की
कल की सुबह एक नया पैगाम लेकर आएगी,
और हमारे दुखों का अंत करके एक
नई सफर का सुभारम्भ करेंगी।
हमें ये यकीन होता है की नई सुबह,
हमारे लिए अच्छा होगी और हम इसीलिए तो
बोलते हैँ ' गुड मॉर्निंग '!
आशा की रोशनी अँधेरे मैं उस दिए की तरह है
जो अपने आनेसे अँधेरे को अपने प्रकाश से दूर करती है।
आशा की रोशनी डुबाने वाले इंसान को
किनारे तक पहुँचाती है।
