STORYMIRROR

Vihaan Srivastava

Abstract

1  

Vihaan Srivastava

Abstract

आरज़ू

आरज़ू

1 min
166

शिद्दत में कोशिश जरूरी नहीं

चाहत में थोड़ी भी दूरी नहीं

मंजिल ठहरती नहीं है कभी 

मकसद से जिनकी मंजूरी नहीं।


हालात पल में सँवरते नहीं

एहसास जब तक उभरते नहीं

अंगार लंका जला जाते हैं

जीते हैं वो जो मुकरते नहीं।


अंजाम जो भी हो ख्वाईश मिले

सबकी वफा के भी हों सिलसिले

साहस ही सपने दिलाते नहीं

जज्बातों से भी तो हर दिल खिले।


मुश्किल समस्या तभी है बनी

जब तक बेहोशी ही छायी घनी

सक्रियता जीवन मे जब भी घुली

इतिहास देते रहे सनसनी।


अंधेरे को घर बनाने तो दो

सूरज को थोड़ा जलाने तो दो

तपती है धरती तपन से कभी

रूह मे ऊजाले बिछाने तो दो।


तलवार लाशें गिराती रही।

खूनी समा को ही पाती रही

जिंदादिली जब तपस्या बनी 

सुलह की बारी भी आती रही।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract