आपके आ जाने से।
आपके आ जाने से।
आपके आ जाने से लगा बहार लौट आई,
आपके आ जाने से लगा ख़ुशी लौट आई।
आपके आ जाने से लगा हरियाली भी आई,
आपके आ जाने से लगा प्रेम की वर्षा आई।
अब सुबह हम जल्दी-जल्दी उठ जाते रोज़,
आपके साथ व्यायाम जो करना होता रोज़।
सुबह का नाश्ता होटल में जाकर करते रोज़,
एक ही मेज पर बैठकर करते हम दोनों रोज़।
अभी जीवन में साथ-साथ है हमने रहना सनम,
अभी खाते साथ पर जल्दी शादी करना सनम।
बहुत दूर-दूर बहुत देर तक रहे तुमसे हम सनम,
वादा सदा साथ रहना खाते है तेरी कसम सनम।