आपका साथ
आपका साथ
तूम्हारा मिला साथ जबसे
दुनिया बदल सी गई तबसे
प्रेम परवान चढ़ा जबसे
दुनिया बदल सी गई तबसे।
बदल गयी है हवा इधर
बदली सी फिजायें भी
डाली डाली पत्ता पत्ता
गीत गा रहा है झूम के।
आने के आपके गुलशन में
महक गया है सारा आंगन
प्रेम की इस बारिश में
भीग उठा है सारा तन मन।
मिल के आपसे जहन में
छाया है एक नशा सा
बदल गया है जहां मेरा
दुनिया बदल सी गईं हैं।