आपात स्थिति में गठबंधन का परिचय जनता को कराओ जी
आपात स्थिति में गठबंधन का परिचय जनता को कराओ जी
आपात स्थिति में गठबंधन का
परिचय जनता को कराओ जी
लोभ-लालच, अहंकार द्वेश को
पाँव तले दबाओं जी
दुनिया आपात स्थिति में है
एक जुटता दिखाओ जी।।
अलग-अलग राजनीति कर
जनता को न बरगलाओ जी
सत्ता के भूखे भेड़िये बनकर
सत्य को ना दबाओं जी।।
खुल के मानव के बीच में आकर
राष्ट्र भक्ति दिखाओ जी
मानवता को शर्मसार कर
नीचे ना गिर जाओ जी।।
मीठी मीठी जबान चला कर
आपस में न लड़ाओ जी
एक मंच पर आकर कोरेना से
देश को बचाओ जी।।
आपात स्थिति में गठबंधन का
परिचय जनता को कराओ जी
हर पार्टी मिलजुल कर देश से
कोरेना को हराओ जी।।
हो रहे हैं जनता जो त्राहि त्राहि
त्राहि-त्राहि होने से बचाओ जी
एकता का प्रतीक अभी नेता
जनमत को दिखाओ जी।।
