आप हमें पहचान न पाये।
आप हमें पहचान न पाये।
आप हमें पहचान न पाये
या फिर अपना मान न पाये
हम तो सदा आपके ही थे
किन्तु नेह प्रतिदान न पाये।
बस अभिनन्दन ग्रन्थ न थे हम
अत:मान का पान न पाये
हम मुंडेर के काले कौए
कोयल वाले गान न पाये।
द्वार तलक आ-आकर लौटे
कभी आपका ध्यान न पाये
कुछ अपनी आवाज मंद थी
कुछ तुमने भी कान न पाये।
