STORYMIRROR

Bhawana Raizada

Classics Inspirational

4  

Bhawana Raizada

Classics Inspirational

आओ कर लें दोस्ती

आओ कर लें दोस्ती

1 min
219

आओ कर लें दोस्ती

मिल के खेलें यार। 

मैं तुम, तुम हम एक साथ

आओ बढ़ाएं प्यार। 


इतराती इठलाती गिलहरी

बन जा मेरी सखी तू ही। 

साथ साथ उछलते कूदते

चुन लें अपनी राह गिलहरी

तनिक न घबराना तुम

हाथ बढ़ाना यार। 


आओ कर लें दोस्ती

मिल के खेलें यार। 

ऊँची नीची डगर पर

हम वो खेल खेलें। 


मैं छुप जाऊँ कहीं 

तू मुझको है ढूंढे। 

रंगीन बचपन फिर से

घर के अंदर देखें। 


इंद्रधनुषी रंगों की

फिर से देखें बहार। 

आओ कर लें दोस्ती

मिल के खेलें यार।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Classics