STORYMIRROR

Ra one

Drama

3  

Ra one

Drama

आँखों से जो दिखता है

आँखों से जो दिखता है

1 min
270

मैंने कई लोगों को

आँखों को देखा बड़ी ध्यान से,

कुछ का सच दिख जाता है आँखों में ही !

जो सच छुपाते है वो नजर आ जाता है,

पर पता है बहुत ज्यादा सच जानना

और जाके सबको बताना इसमें फर्क होता है !


किसी की नजरों को देखो

पर उन्हें नजरों से गिराने के इरादे ना करो

नजरें इंसान का आडंबर नहीं

इंसान की रौशनी होती हैं !


लाल बत्ती की गाड़ी वाला शख्स बड़े

अदब और सम्मान का हखदार होता है

अपनी काबिलियत के वज़ह से

अपनी खूबियों और वीरता के कारण !

पर लोग तो उनके आगे पीछे ऐसे मंडराते जैसे

मक्खियाँ घूमती हैं किसी तली चीज के चारों ओर


और सिर्फ इसलिए प्रभावित रहते की

उनसे अपना कठिन काम करवा ले,

अगर काम वाजिब हो तो ठीक

नहीं हो तो पेशगी देके भी

कभी ढिंगो से भी

आच्छादित रहा करते हैं !


अब मुझे तो नहीं पता बहुत कुछ

काम हो या ना हो जो सम्मान के अधिकारी है

उनका सम्मान तो किया करते हैं

इतना दिमाग़ ज्यादा तेज नहीं

की पल में कुछ कहे पल में कुछ और कर दें !


अपनी समझ से जिंदा हो जाये

पूरी कोशिश करते हैं

जो ना हुआ

तो कोशिश का सम्मान जरूर करते हैं

क्यूँकि ये जीने की आरजू कभी खत्म नहीं होती

ज़िन्दगी एक तक्क्लुफ़ भर से जिन्दगी नहीं होती !


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Drama