STORYMIRROR

Ra one

Others

3  

Ra one

Others

बचपन की पिटाई

बचपन की पिटाई

1 min
266

बचपन में पीटना पिटवाना

रोजमर्रा के किस्से हुआ करते थे

बस अपने पसंदीदा खाने के

हिस्से हुआ करते थे !


ऊपर से जब आप सबसे छोटे

हो घर के

तो आपको पीटना तो मानो

जन्मसिद्ध अधिकार ही हो

जाता था आपके बड़ों के लिए,

आपको चाहे जो लगे ये तो

उनके लिए

उपहार ही हो जाता था !


तो बात इतनी सी है कि मस्करी

करने का भी समय होता है,

अगर खराब मूड हो बड़े का,

उड़ता हुआ झापड़ तैयार ही रहता है !


अक्सर बचपने में ये समझ ना

पाते थे हम

तबियत उलझी तो ना उलझे

बड़े भाइयों से

क्यूँकि उलझन भले ना सुलझे

हमारी पिटाई मुफ्त में हो जाती थी !

हम भी वीर बहादुर के वंशज साइज

में भले छोटे हो

लड़ने में ना रहते कम किसी से,

पर होता यही था पिट पिटा के बैठ

जाते थे अक्सर


यही बचपन के पसंदीदा कहानियाँ

बन गए

और आज सोचते तो हँसते रहते हैं !

बचपन में पीटना.......



Rate this content
Log in