STORYMIRROR

Ra one

Children Stories

3  

Ra one

Children Stories

सूरज का गोला

सूरज का गोला

1 min
289

कभी सुना था हमने हनुमान जी ने

सूरज का गोला खा लिया था,

हमें तो शीतल मीठा कोला ही

बस खाना है !


आसमान की भिन्न भिन्न रंग की

सुनहरी चादर

हमें तो अपने सपनों की नगरी में

ले जाती है !

परियाँ जहाँ हर ओर मंडराती हैं,

हर ओर चॉकलेट और टॉफी

बस इशारों से बन जाते

कुछ बोलो जुबताजु वो सब कर

दिखलाते !!!


चाहे चाहिए हिमसागर या

बहती नदी की धारा

यहाँ सब मिलता है

बस कर दो इशारा !!!


चलो हम सपनों की दुनिया सी

असली दुनिया बनाते हैं

नफ़रत भुला प्यार से रह जाते हैं !!!



Rate this content
Log in