STORYMIRROR

आक्रमण

आक्रमण

2 mins
342


जंग तो चल रही है आज मेहनत के मैदानों में

लड़ रहा है आज तू ज़िन्दगी के इन तूफ़ानों में

रोक ना पाए अब तुझ को तेरे ही लक्ष्य तक

गूँज रहा है नाम तेरा जंग के इन जुबानों में

ना लेना तू कभी ना देना तू शत्रुओं को शरण

पाना है विजय अगर कर ले आज तू आक्रमण


खराब हो चला ज़माना सारा खो गये हर कोई

अपने ख़्याल में

डरा दे आज तेरे वार से ना रखना उसे सही

हाल में

जाल तो बिछा रहे है अगर कोई यार अपना

तो छाप दे तू निशान अब कांटों भरी खाल में

बंदूकों से कर ले अब तेरे शत्रुओं का नामकरण

पाना है विजय अगर कर ले आज तू आक्रमण


बातों से ना माने अगर मानते है यहाँ लातों से

पनप रहा है हर बात कोई कितने दिन कितने

रातों से

अपने मक़सद तक चल रहे बन के हमराही

कोई यहाँ

बनती नहीं हर समाधान यहाँ कितने ही

मुलाकातों से

पार कर ले अब तू जीवन के कई चरण

<

p>पाना है विजय अगर कर ले आज तू आक्रमण


जल रहे है मासूम कई बदले की इस आग में

नफ़रत के गुल खिल रहे ज़िन्दगी के इस बाग़ में

वक़्त अब तो आया है सबको होश में आने को

डाल दे आज अपने जज़्बात मन के इस चिराग में

उखाड़ दे अब तू दुश्मनों के फ़ैला ये चमन

पाना है विजय अगर कर ले आज तू आक्रमण


सत्य शान्ति के राहें तू सबको दिखा के चल

सोच से नहीं कर्मों से तेरे निकाल हर

समस्या का हल

महफ़ूज रहे अगर तेरे इन मजबूत हाथों में

तो चमक उठेगा यूँ अपना आने वाला कल

होने दे अब हर तरफ़ कर ले तू जागरण

पाना है विजय अगर कर ले आज तू आक्रमण


फैल गयी है हर तरफ़ नफ़रत का ये ज़हर

मच गयी है चारों ओर तबाही का ये कहर

बीतने लगा है अब तो बुराई का ये पहर

दुःख के मंज़र में डूब चला है ये शहर

खोने लगा है अब तो हर पल ये अमन

पाना है विजय अगर कर ले आज तू आक्रमण



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational