STORYMIRROR

Manju Saini

Inspirational

4  

Manju Saini

Inspirational

शीर्षक:इजहार

शीर्षक:इजहार

1 min
320

भिगोकर खून में मैंने

लेखनी से प्यार लिखा है !

तेरे इश्क में खोकर खुद को

खुला इज़हार लिखा है!!


भले अंज़ाम कुछ भी हो

नही परवाह अब मुझको !

ऐ मेरी जान ए जाना मैंने तो  

सदा ही ऐतबार लिखा है !!


आकर देख ले एक बार

कलम से प्यार लिखा हैं!

बड़ा निडर होकर के

मंजु ने इश्क का इजहार लिखा हैं !


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational