- हौसलो की उडान
- हौसलो की उडान
जीवन मे आने वाली असफलता ने
दस्तक देकर पुकारा मुझे
भटकते हुए लम्हे ने हँस कर
हौले से अहसास दिलाया ।
तू परिश्रम की नौका मेआगे बढ कर तो देख
कोशिश करके , देख
हौसलों की उड़ान भर कर तो देख
उम्मीद की किरणें तेरे लक्ष्य को,
रोशनी से भर देगी,तेरे रास्तों को हिम्मत
रूपी पुष्पों से भर देगी।
कठिनाई से घबरा कर
कभी हताशा मन लिए , मंजिल तक ना पहुँचा कोई
जिनके हौसले बुलंद हो उनके कदमों मे ही एक दिन
सारे संसार का सुख होता है।
सफलता की उडान भर कर देख
परिश्रम की मेहनत मे सफलता का सुख निहित होता है।
