STORYMIRROR

Dr. Akansha Rupa chachra

Inspirational

4  

Dr. Akansha Rupa chachra

Inspirational

- हौसलो की उडान

- हौसलो की उडान

1 min
365


जीवन मे आने वाली असफलता ने

दस्तक  देकर पुकारा मुझे

भटकते हुए लम्हे ने हँस कर

हौले से अहसास दिलाया ।

तू परिश्रम की नौका मेआगे बढ कर तो देख

कोशिश करके , देख

हौसलों की उड़ान भर कर तो देख

उम्मीद की किरणें तेरे लक्ष्य को,

रोशनी से भर देगी,तेरे रास्तों को हिम्मत

रूपी पुष्पों से भर देगी।

कठिनाई से घबरा कर

कभी हताशा  मन लिए , मंजिल तक ना पहुँचा कोई

जिनके हौसले बुलंद हो उनके कदमों मे ही एक दिन

सारे संसार का सुख होता है।

सफलता की उडान भर कर देख

परिश्रम की मेहनत मे सफलता का सुख निहित होता है।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational