STORYMIRROR

Jyoti Naresh Bhavnani

Inspirational

4  

Jyoti Naresh Bhavnani

Inspirational

मेरे हिंद की सभ्यता

मेरे हिंद की सभ्यता

1 min
355


धर्म में है अनेकता,

उस पर हिंदी की विशेषता,

यही तो है असल में,

मेरे हिंद की सभ्यता।


वेदों पुराणों में भी,

दिखता है हिंदी का जलवा,

स्वतंत्रता संग्राम में भी,

मिली इसी से सफलता।


जन जन की एकता,

सरल हिंदी की है विशेषता,

है विचारों की लेन देन जो,

है हिंदी की ही दक्षता।


है नहीं कोई क्षेत्र ऐसा,

जहां हिंदी की न हो निपुणता,

गुगल हो या इंटरनेट हो,

माइक्रोसॉफ्ट भी है आज हिंदी का।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational