रॉयल ब्लू : दिव्य ऊर्जा का प्रतीक।
रॉयल ब्लू : दिव्य ऊर्जा का प्रतीक।
वो शांति समृद्धि की करती बरसात,
जिस घर में होता उनका सम्मान,
भर देती अपनी मुस्कुराहट से घर आंगन वो,
क्योंकि वही तो घर की लक्ष्मी सरस्वती और दुर्गा है,
शांत स्वभाव चंचल नेत्रों की सौंदर्यता,
सादगी से परिपूर्ण उनका जीवन,
लज्जा शर्म उनके परिधान की बढ़ाते हैं शोभा,
हर रूप में खुद को ढाल लेती है,
तभी तो दो कुलों का करती नाम रोशन।
