जगजननी मां
जगजननी मां
जगजननी मां अंबे
महिमा तेरी अपरंपार
दुःख दर्द का करें अंत
खुशियां दें अनंत
हर कामना पूर्ण करें
जीवन करें सफल
झोली भरे जन जन के
मांगे जो उनसे भक्त गण
पूरी करें कामना सबकी
सुख ऐश्वर्य और वैभव दें
जगजननी मां अंबे
महिमा तेरी अपरंपार ।
