STORYMIRROR

Shweta Mangal

Inspirational

5.0  

Shweta Mangal

Inspirational

आखिर क्यों ?

आखिर क्यों ?

1 min
637


दरार क्यों पड़ गई

दीवार क्यों उठ गई

नाज़ था जिस पर

नजर क्यों लग गई उसे


मंज़िलें जुदा होने से

जुदा क्यों हो गए साथी

बदल क्यों गए राही


रह कर साथ कुछ लम्हें

भूल क्यों गए हमें

भूले अतीत की तरह


शिकवे उसे भी थे

शिकवे मुझे भी थे


भूल तो शायद किसी की न थी

फिर दरार क्यों पड़ गई

दिवार क्यों उठ गई


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational