STORYMIRROR

Payal Khanna

Abstract

4  

Payal Khanna

Abstract

आखिर ऐसा क्यों ही होता है..

आखिर ऐसा क्यों ही होता है..

1 min
640


क्यों बनाने पडे़ लोगों को वृद्धाश्रम है

क्यों बेचारे बड़ों को कोई रखे ना अपने साथ में है

 क्या जरूरत पड़ी इतने पेड़ों को काटने की

क्यों किसी ने ना समझी जरूरत उन बेचारो की


 क्यों जानवरों को मारते हुए इनकी दया ना जाग आई

 क्यों उन बेकसूर के ऊपर लोगों ने कितनी बार है गाड़ियां चलाई

 क्यों अपनी गलतियां किसी को दिखती नही

 वह सब भी तो जीवित थे जिनकी तुम ने हत्या की


सही गलत की परिभाषा अभी कोई ना जान पाया है

 दूसरों को कुचल कर आगे बढ़ना ही हर किसी ने अपनाया है

गलतियों पर अपनी हर किसी ने पर्दा ढका है

पर्दा हटा दो तो उन लोगों की असल सच्चाई का पता चला है


बाद में फिर न्यूज़ देख क्यों ही कोई बोलता है

 कि आखिर ऐसा क्यों ही होता है

 करने वाले तो तुम ही हो

 यह जान लो

 बंद हो जाएगा यह सब अगर तुम यह बात मान लो

अगर तुम यह बात मान लो ।।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract