STORYMIRROR

V. Aaradhyaa

Classics Inspirational

4  

V. Aaradhyaa

Classics Inspirational

आजादी के दीवाने

आजादी के दीवाने

1 min
376

अपनी माता भारती के लाल ,

सीमा पर कर रहे कमाल !

उनकी वीरता और हिम्मत से,

आज अपना देश है खुशहाल !


जन्मभूमि है इन्हें प्यारी,

देश हित देते हैं बलिदान !

दुश्मनों को नहीं छोड़ते,

 ना कभी देते हैं क्षमादान !


पग पीछे रखते न कभी वीर,

चलते सदैव यह सीना तान !

शहीद हो जाते सपूत लड़कर,

आजादी के रक्षक बड़े महान !


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Classics