आजादी का पथ
आजादी का पथ


दिन आया 15 अगस्त का,
ये शुभ दिन है सबका।
वतन हमारा आजाद हुआ था,
शहीदों ने अपना सर्वस्व लुटाया था।
देश की ख़ातिर अपने प्राणों की
आहुति स्वयं ही दे डाली थी।
भारत को मिले नई पहचान,
नया इतिहास रचा डाला।
मातृभूमि पर तन, मन वारा,
दुश्मन थर थर काँपा था।
देख शहीदों की बलिदानी,
हर भारतीय जागा था।
सबसे प्यारा, सबसे न्यारा देश है मेरा,
दुनिया में चमकता सितारा देश है मेरा।
इसकी आन, बान, शान की खातिर,
हर भारतीय सैनिक तैयार है मेरा।
अपनी मातृभूमि की रक्षा हेतु,
हम सब सूली पर चढ़ जायेंगे।
मातृभूमि का उज्ज्वल भविष्य हो,
यह पाठ हर भारतीय को सिखायेंगे।