STORYMIRROR

विनीता धीमान

Others

2  

विनीता धीमान

Others

फटी जेब का ताना बाना

फटी जेब का ताना बाना

1 min
144

माना जीवन है

चलता फिरता

कारवां है


राह आसान नहीं है

मंज़िल बहुत दूर है


चलना मुझे आता है

संभलना भी आता है


लेकिन राह में रोड़े जो

उनसे कैसे बच जाऊँ


सबने समझाया

देख कर चलो


चोर बहुत है राहों में

इन गलियों, चौराहों में


अपनी जेब संभालो

फिर भी मैं जोश में


अपने होश गवां बैठा

जब देखा जेब की हालत


तब समझ गया मैं

फटी जेब का ताना बाना


कोई ले गया मेरे दो सिक्के

दे गया मुझे फटी जेब


कुछ ख़ुशियों को पा लेगा

कुछ अरमान सजा लेगा


फिर चल पड़ेगा अपने

नए अभियान पर


किसी और की जेब की तरफ

फटी जेब होगी

हाल बेहाल


कोई रो रहा होगा

अपनी किस्मत पर


अपनी फटी जेब पर...



Rate this content
Log in