आज की ट्रेन्डिंग दुनिया
आज की ट्रेन्डिंग दुनिया
झूठी है यह जिंदगी,झूठा है यह प्यार
झूठी हैं ये मोहब्बतें
जो वक़्त रहते बदलती हैं।
यह है आज की जिंदगी ,
सच है तो वो झूठ जो
हम बड़ी सच्चाई से चिक चिक के बोलते हैं
सच है तो वो झूठ जो हम आसानी से बोलते हैं
झूठी है यह दुनिया जो झूठ भी बड़ी सच्चाई से बोलते हैं
झूठा है यह प्यार,
झूठी है ये मुहब्बतें जो वक़्त रहते बदलती हैं,
आज की दुनिया मे प्यार भी फेक है तो रिश्ते नाते भी,
जहां मतलब होता है वो बन जाता है भाई
जब काम निकल जाता है तो,
कहते हैं तुम यहां पर क्यूं आयी?
वक़्त के साथ लोग बदलते हैं
मगर आज कल वक़्त रेहते गर्लफ्रेंड भी बदलती है
पहले जिसे कहते थे आई लव यु
दुसरी आजाने के बाद कहते हैं डू आई नो यु?
यह है आज की ट्रेन्डिंग दुनिया,
जहां रिलेशनशिप स्टेटस पल में बदलते हैं
जिसे कल तक कहते थे हाय
आज मिलने पर केहते है यहां पर क्यों आई?
