STORYMIRROR

Anuradha Negi

Action Classics

4  

Anuradha Negi

Action Classics

आईपीएस दीदी

आईपीएस दीदी

1 min
553

रही ना थी वो गांवों में कभी 

दूर शहर था आशियाना उसका 

कभी त्योहारों में दिख जाती थी 

जब भी गांव आना होता उसका।


३ भाइयों की इकलौती बहन थी 

लेकिन उनमें सबसे बड़ी भी थी वो 

खुद पढ़ती भाईयों को भी पढ़ाती 

एक लक्ष्य साधे आगे बढ़ रही थी।


सबका कहना अनसुना कर देती थी 

की शादी कर ले अब हो चुकी है बड़ी 

सारी परेशानी एक किनारे लगा उसने 

बस अपने दम पर ही डटी रही थी।


फिर हुआ एक था एक अजीब हादसा 

एक भाई छोड़ चला था अपनी दुनिया 

दो छोटे भाइयों में से था वो एक जुड़वा 

कुछ समय तक परिवार था वो बिखरा।


फिर दीदी उठी और सबको संभाला 

करेगी देखरेख ऐसा वादा दिलाया 

बन गई आईपीएस अपने दम पर 

पूरे गांव शहर में अपना नाम निकाला।


शादी भी हो गई मनपसंद लड़के से 

फिर सबके मुंह हो गए थे बंद अब 

आदर करते थे आते जाते उसका वो 

जो सुनात थे बाहर निकलने पर तब।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Action