आगतम स्वागतम सुस्वागतम
आगतम स्वागतम सुस्वागतम
फूल बनते है खिलने के लिए
दिल मिलते है मिलने के लिए
कहीं निकल न जाना किसी से जलने के लिए
खुशी का दिन है फिर छोड़ोसारे गम
नाचो गावो कूदो खेलो
संगीत बजाते टण टणा टण टण
आगतम स्वागतम
हाय हैलो इव्हरीवन इव्हरीबडी वेल कम
आज मेल है दिलों का
मिल जुल खुशी मनाये हम
हर पल बसा आनंद लुट ले हम
संगीत बजाते खण खणा खण खण
आगतम स्वागतम
हाय हैलो इव्हरीवन इव्हरीबडी वेल कम
भूल न जाए मेल जोल आज करे शोर
गीत संगीत प्यार सब में बांटे एट दिस टाईम वन्स मोर
याद रखे संसार अपने प्यार का कण कण
बजाओ संगीत जोर से दण दणा दण दण
आगतम स्वागतम
हाय हैलो इव्हरीवन इव्हरीबडी वेल कम
