कर ले कसरत कसरत कर ले
कर ले कसरत कसरत कर ले
1 min
704
कसरत कर ले कर ले कसरत
पूरी कर ले अपनी हसरत
मोटी तगड़ी हो जाएगी
कसरत करने से तेरी तबीयत
काम से निकालो थोड़ी सहूलियत
सेहत को थोड़ी मोहलत
बिगड़ न जाए तेरी कुदरत
कसरत कर ले बढ़ेगी ताकत
खौल उठेगा खून तेरा
सीना चौथा बन जाएगा
कसरत कर ले कर ले कसरत
पूरी कर ले अपनी हसरत
मोटी तगड़ी हो जाएगी
कसरत करने से तेरी तबीयत
खा ले खा ले मीठे ताजे फल को
पहलवान अपने पेट में भर ले
दूध दही ताक तुप से
अपने जिस्म को आकार दे
पिले पिले दो चार घूंट
हर्बल हेल्थ टानिक के पी ले
कसरत कर ले कर ले कसरत
पुरी कर ले अपनी हसरत
मोटी तगड़ी हो जाएगी
कसरत करने से तेरी तबीयत।
