STORYMIRROR

Kawaljeet GILL

Inspirational

3  

Kawaljeet GILL

Inspirational

आगे बढ़ते रहना

आगे बढ़ते रहना

1 min
622

कभी ना डरना कभी ना हारना

बस यही सिखाया हमको

मेरे पापा मेरे सुपर हीरो ने,

आ जाये कोई भी मुसीबत

डट कर तुम मुकाबला करना,


स्वार्थ की इस दुनिया में,

तुम ना कभी स्वार्थी बनना,

हो सके तो किसी की मदद कर देना,

पर किसी से सहारे की उम्मीद ना रखना,

तन्हा हो इस बात से ना घबराना,


तुम तन्हा ही सौ के बराबर हो,

हर मुश्किल से अपनी नैया पार लगा लोगी,

किसी के भरोसे जो रहोगी तो जीवन 

मँझदार में रह जायेगा,

अपने कदम तन्हा ही आगे बढ़ाते जाना,


ना होना चिंतित कभी भी,

ये चिंता सौ बीमारियों की वजह,

इसको ना कभी तुम अंदर घर करने देना,

जीवन आसान हो जाएगा गर दूर रहोगी

इन बीमारियों से,

खुद ही हर मुश्किल आसान हो जाएगी

गर इनका तन्हा ही सामना करोगी,


डरते तो कायर है मुश्किलों से,

मेरी लाडो तू तो है हिम्मतवाली,

कभी ना तू हारना कभी ना घुटने टेकना,

हर पल आगे बढ़ते रहना 

हर पल आगे बढ़ते रहना।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational