STORYMIRROR

Dr. Anu Somayajula

Abstract

4  

Dr. Anu Somayajula

Abstract

आदमी का मरना

आदमी का मरना

1 min
402

प्रिय डायरी,

आदमी मरता है,

मर कर ख़बर बन जाता है।


कभी

हारी बीमारी से,

गाड़ी से कुचले जाने से

भूकंप से

या सैलाब से,

कर्ज़ के

बढ़ते बोझ से

खा पीकर

या भूख से, या प्यास से भी

या बस यों ही उम्र के चुक जाने से!


बात तब चुभती है

जब आदमी मरता है

ज़िल्लत से,

शोषण से

जीने की

या जीते चले जाने की लाचारी से,

बेकारी से

या बदहाली से,

बेरोज़गारी से

या बिना रेज़गारी के

कभी दुख से तो कभी खुशी से भी!


कभी आदमी

मरता है

छत के न होने से,

कभी छत के टूट जाने से

घर ना होने से,

या बेघर हो जाने से

कभी

अकेला पड़ने से,

तो कभी

बंद कमरों में पसरे

अकेलेपन से

कभी

वजह बेवजह

अपने ही मन में पलते डर से !


कभी

मरता है

छत से कूद कर,

तो कभी

पंखे से या पेड़ से झूलकर,

ऐसे मरे या वैसे,

मरना

आदमी का

एक मुद्दा ही तो है !


मर कर

आदमी एक ख़बर बन जाता है

फिर

ख़बर के साथ

बार बार मरता है ! 


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract