STORYMIRROR

Dr. Anu Somayajula

Others

4  

Dr. Anu Somayajula

Others

दहलीज़

दहलीज़

1 min
300

कभी लड़खड़ाते

तो कभी सधे हुए क़दमों से

ज़िंदगी चलती रही, चुकती रही

धीरे - धीरे।


सोचता हूं साठे की दहलीज पर

कुछ ठहर जाऊं

मुड़ कर देखूं

शायद कोई बीता हुआ पल आवाज़ दे।


किंतु ऐसा नहीं होता

मेरे साथ साथ

मेरे क़दमों के,

मेरी यादों के निशान भी मुड़ गए हैं

उल्टे पड़ गए हैं।


ज़िंदगी की जद्दोजहद ने गढ़े

कुछ ठोस, गहरे निशान

ज़िम्मेदारियों के बोझ तले झुके कंधों की

परछाइयों के निशान

और कुछ निशान 

चूड़ी की खनक, पायल की छनक और 

हवाओं में तैरते

खट्टे - मीठे पलों के

तो कुछ 

उन्मुक्त यौवन के

जीवन के प्रति आस्था के अदम्य विश्वास के भी।


दूर कहीं बैठा मेरा बचपन

ललचाता मुझको

पीछे को चलने को

मैंने भी ठाना है

निशानों के चावल पीछ फेंक कर

दहलीज पार कर जाऊंगा 

बचपन का हाथ थाम

आगे को बढ़ता जाऊंगा।



Rate this content
Log in