36 वाँ दिन
36 वाँ दिन
प्रिय डायरी,
36 वाँ दिन 36 वाँ दिन,
आज की दिन की सबसे बडी खबर
इरफान खान का निधन हो गया
करक था उन्हें पिछले दो साल से था
कल उन्हें अस्पताल में भरती की था
तीन दिन पहले ही उनकी माँ का निधन हुआ था
वे एक मशहूर कलाकर थे।
अक्सर खलनायक का किरदान देखने मिला था
बहुत से पुरस्कार से सम्मानित किया गया था उन्हें
भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।
इससे यह भी पता चलता है कि पैसा भी
आपका कोई काम का नहीं आता
जिनके पास पैसे की बिल्कुल भी कमी नही थी
वह भी खुद को बचा नहीं पाए
तो सामान्य इंसान पैसे के पीछे क्यूँ भागता रहता है
जब मौत आनी होगी तब आएगी
बेहतर है दिल खोलकर अपनी जिंदगी को जिओ।
