The Stamp Paper Scam, Real Story by Jayant Tinaikar, on Telgi's takedown & unveiling the scam of ₹30,000 Cr. READ NOW
The Stamp Paper Scam, Real Story by Jayant Tinaikar, on Telgi's takedown & unveiling the scam of ₹30,000 Cr. READ NOW

Mukesh Bissa

Inspirational

3  

Mukesh Bissa

Inspirational

15 अगस्त का दिवस

15 अगस्त का दिवस

1 min
48


15 अगस्त का पावन दिवस है 


विजयी-विश्व का गान अमर है

राष्ट्र-हित सबसे पहले है

ध्वज तिरंगा फहराए रखना है

15 अगस्त का पावन दिवस है।


आजादी के पावन अवसर पर

प्रगति पथ पर अनवरत चलना है

श्रद्धांजलि अर्पण कर अमर ज्योति पर

अमर शहीदों को नमन करना है।


देश हित को ध्यान में रख कर

अब बस आगे बढ़ते रहना है

पूरे विश्व में भारत की शक्ति का

विशाल हमें परचम लहराना है।


वर्ण धर्म और जाति भेद को तज

देश प्रेम की सरिता बहाना है

बात करे जो भेदभाव की

उसको सबक सिखाना है।


देश प्रेम की बढ़ती लहर है

राष्ट्र हित सबसे पहले है

विश्व में भारत को आगे करना है

15 अगस्त का पावन दिवस है।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational