15 अगस्त का दिवस
15 अगस्त का दिवस


15 अगस्त का पावन दिवस है
विजयी-विश्व का गान अमर है
राष्ट्र-हित सबसे पहले है
ध्वज तिरंगा फहराए रखना है
15 अगस्त का पावन दिवस है।
आजादी के पावन अवसर पर
प्रगति पथ पर अनवरत चलना है
श्रद्धांजलि अर्पण कर अमर ज्योति पर
अमर शहीदों को नमन करना है।
देश हित को ध्यान में रख कर
अब बस आगे बढ़ते रहना है
पूरे विश्व में भारत की शक्ति का
विशाल हमें परचम लहराना है।
वर्ण धर्म और जाति भेद को तज
देश प्रेम की सरिता बहाना है
बात करे जो भेदभाव की
उसको सबक सिखाना है।
देश प्रेम की बढ़ती लहर है
राष्ट्र हित सबसे पहले है
विश्व में भारत को आगे करना है
15 अगस्त का पावन दिवस है।