STORYMIRROR

Richa Goswami

Abstract

2  

Richa Goswami

Abstract

कोटेश्वर महादेव

कोटेश्वर महादेव

1 min
38

प्राचीन कोटेश्वर महादेव मंदिर वर्तमान में ग्वालियर किले में पहाड़ी के तलहटी में स्थित है। औरंगज़ेब ने ग्वालियर किले पे विजय हासिल कर सैनिकों द्वारा प्रतिमाओं को खंडित करवाया , और कोटेश्वर महादेव शिवलिंग को पहाड़ से नीचे फिकवा दिया था, जब सैनिक शिवलिंग को उठाने आए तब स्वयं नाग देव शिवलिंग की रक्षा के लिए अा गए थे, सैनिकों ने बड़ी मशक्कत के बाद नाग के वहां से जाने के बाद शिवलिंग को उठा के नीचे फेंक दिया। कुछ वर्षों तक शिवलिंग तलहटी में पड़ा रहा। फिर कुछ समय पश्चात एक संत महाराज को स्वप्न में कोटेश्वर शिवलिंग के दर्शन हुए तो उनके आदेश पे शिवलिंग को ढूंढा गया, और वहीं तलहटी में स्थापित कर दिया गया।

मान्यता है आज भी नागराज शिवलिंग की रक्षा करते है।


Rate this content
Log in

Similar hindi story from Abstract