नागधारी
नागधारी
शिव के सावन में
बरसे मेघ मल्हार
सावन में समुद्र मंथन
पीके हलाहाल
लोक उद्धार किया
नीलकंठ को
कावंड से तृप्त कराया
चौमासा शिव का साया
पूजे सावन सोमवार
पाने प्रीत शिव स्वरूप
लगा के बम बम भोले का जयकारा
तीज पूजे सुहागनें
शिव के नाग हार को नमन।
